आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में जगदलपुर से भुवनेश्वर जाने वाली हीराखंड एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. इस हादसे में अब तक 32 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया है. सूत्रों के मुताबिक इस घटना के पीछे रेलवे ने साजिश की आशंका से भी इनकार नहीं किया है.
रायगढ़ की कलेक्टर पूनम गुहा ने बताया कि अब तक 32 की मौत हुई है और 50 से ज्यादा घायल हुए हैं. राहत और बचाव कार्य रात भर चला. हम लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. मृतकों की पहचान का काम अभी शुरू नहीं हुआ है. हेल्पलाइन नंबर हैं-06856235122, 9439983507
रेलवे के मुताबिक मौके पर राहत-बचाव दल पहुंच गया है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वहीं, रेलमंत्री सुरेश प्रभु व्यक्तिगत रूप से हालात की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है. वह खुद रेलवे बोर्ड चेयरमैन एके मित्तल के साथ घटनास्थल रवाना हो गए हैं.
9 डिब्बों को नुकसान पहुंचा
रेलवे के मुताबिक हादसे की वजह से 9 डिब्बों को नुकसान पहुंचा है, जिनमें 2 सामान्य कोच, चार स्लीपर कोच और 2 एसी कोच और एक लगेज कोच शामिल हैं। राहत-बचाव के लिए मौके पर दो ट्रेनें पहुंच गई हैं। हादसे के बाद इस रूट से जाने वाली 7 ट्रेनों को दूसरे रास्ते से भेजा गया है। इस हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है, हालांकि जिस इलाके में यह हादसा हुआ है वो नक्सल प्रभावित है।