फिर झुकी सरकार, सरकार ने 48 घंटे के भीतर लिया ये सर्कुलर वापस…

old-notes_650x400_41479887409

नई दिल्ली: पुराने नोट जमा कराने को लेकर रिजर्व बैंक की तरफ से सवाल-जवाब करने का आदेश वापस ले लिया गया है. अब एक बार पुराने नोट जमा कराने पर बैंक अधिकारियों की तरफ से कोई सवाल-जवाब नहीं किया जाएगा. इससे पहले 19 दिसंबर को आरबीआई ने कहा था कि पांच हजार रुपए से ज्यादा के नोट जमा करने पर बैंकों की तरफ से सवाल पूछे जाएंगे.

सरकार ने 48 घंटे के भीतर भीतर ‘एक बार में 5000 रुपए जमा करने की सीमा’ को लेकर जारी किया गया सर्कुलर वापस ले लिया है. अब 30 दिसंबर तक पुराने नियम अनुसार, 500 रुपए और 1000 रुपए के पुराने नोट, 5000 रुपए से कम या अधिक, जमा होते रहेंगे.अब बैंकों में इन नोटों को जमा करवाने के लिए गए लोगों से ‘अब तक कहां थे’ और ‘अब तक जमा क्यों करवाए रुपए’ जैसे सवाल नहीं किए जाएंगे. केंद्रीय बैंक आरबीआई ने इस बाबत नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि जिन बैंक खातों के साथ नो योर कस्टमर (KYC) उपलब्ध हैं, उनमें 5,000 रुपए से ज्यादा जमा पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here