


पुलिस को लगातार सूचना मिल रही है कि अरबों रुपये की प्रापर्टी कब्जाने, कारोबारियों से वसूली की प्लानिंग सुनील राठी ने जेल से ही रच रहा है। उसके गुर्गे लगातार उससे जेल में मिलने जाते थे। राठी के परिजन भी कुछ दिन पहले मिलने जेल गए थे।
कुख्यात सुनील राठी को कुछ दिन पहले ही तिहाड़ जेल से रुड़की जेल शिफ्ट कर दिया गया है, लेकिन हरिद्धार जेल में रहते हुए सुनील राठी का कई वारदातों में खुलकर नाम सामने आया है। हरिद्धार जेल में रहते हुए ही वर्ष-2012 में राठी पर रुड़की उपकारागार के जेलर नरेंद्र थापा की हत्या का आरोप लगा। उसके बाद वर्ष-2014 में रुड़की उपकारागार के बाहर गैंगवार में भी इसका नाम खुलकर सामने आया है।
यही नहीं, रुड़की जेल में रहते हुए राठी ने फेसबुक पर अपनी एक तस्वीर डाली थी। इसमें वह मोबाइल से बात कर रहा था। हरिद्वार जेल में रहते हुए भी मोबाइल से अक्सर बात करने की खबरें कई बार सामने आई। इसी वजह से उसे हरिद्वार से पौड़ी और फिर तिहाड़ जेल शिफ्ट किया गया था।