फर्जी प्रमाण पत्र बना पहुंचे भर्ती परीक्षा में, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार।

0
269

हरिद्वार – अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के तौर पर सीआईएसफ की भर्ती परीक्षा में शामिल होने पहुंचे दो आरोपी पकड़े गए। सीआईएसफ के असिस्टेंट कमांडेट की शिकायत पर रानीपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

भेल क्षेत्र में बने सीआईएसएफ कैंपस में इन दिनों कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को असिस्टेंट कमांडेंट परमजीत सिंह ने दो युवकों धीरज कुमार पुत्र दाऊ दयाल निवासी सतुपुरा इरादनगर थाना इरादनगर जिला आगरा यूपी और सतेंद्र पुत्र रामहंस निवासी अंडेला रोड धौलपुर थाना सदर जिला धौलपुर राजस्थान को पकड़ लिया।

आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने पहुंचे युवकों ने खुद का ताल्लुक अनुसूचित जनजाति से होना बताकर आवेदन किया था, जिन्हें उम्र और लंबाई में छूट मिलती है। दोनों अभ्यर्थियों के जब जाति प्रमाण पत्र चेक किए गए वह फर्जी पाए गए। आरोप है कि पूछताछ करने पर धीरज कुमार ने अपनी जाति ब्राह्मण ( तिवारी) तथा सत्येंद्र ने अपनी जाति राजपूत (जादौन) बताई। युवकों ने कबूला कि आयु अधिक होने के कारण छूट लेने के लिए उन्होंने जाति प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से अनुसूचित जनजाति के बनाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here