फरवरी में ही गर्म हुई रातें, तापमान पांच डिग्री तक बढ़ा!

0
924

नई दिल्ली: आमतौर पर तो इन दिनों ठीक-ठाक सर्दी रहती है. हां, दिन में जरुर सूरज अपना असर दिखाना शुरू कर देता है, लेकिन इस बार पिछले दो-तीन दिन के दौरान मौसम में आए बदलाव ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का औसत तापमान पांच डिग्री अधिक दर्ज किया गया.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह गर्मी रही और न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है.  सुबह आद्र्रता का स्तर 88 प्रतिशत दर्ज किया गया. सोमवार की शाम आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन सुबह मौसम साफ रहा.

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. बारिश के कोई आसार नहीं हैं. राजधानी दिल्ली में कल का न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

गर्मी का आलम यह रहा कि रात में रजाई तो दूर कंबल भी नहीं ओढ़े गए. दोपहर को दफ्तरों में पंखें या एसी चलते देखे गए. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले 10 सालों के दौरान इस बार फरवरी सबसे गर्म रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here