
देहरादून :ब्रेकिंग – राजधानी देहरदून में प्रॉपटी के दाम लगातार बढ़ने से अब पचिमी उत्तर प्रदेश नामी बदमाशो की नजर दून की प्रॉपटी पड़ रही है बदमाश डरा-धमका कर जबरन कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे है जी हां देहरादून पुलिस ऐसे ही एक मामले में कुख्यात बदमाश सुशील राठी गैंग के पांच बदमाशों को धर-दबोचा है जोकि महिला की करोडो की जमीन पर कब्जाने के लिए महिला को जान से मारने की धमकी दे रहे थे–यही नहीं पुलिस की जाँच में यह भी बात भी सामने आई है की देहरादून जेल में बंद कुख्यात बदमाश सुशील राठी जेल से ही प्रॉपटी कब्जाने का गोरखधंधा कर रहा हैदरसल देहरादून के सुभासनगर की रहने वाली बुजुर्ग महिला सुनीता देवी क्लेमेन्टउन पर एक तहरीर दी गयी कि उसके घर पर स्कारपियो गाडी में डीकेमित्तल के साथ कुछ बदमाश आये व जबरन जमीन खाली करने के लिए धमकाने लगे एवं जान से मारने की नीयत से फायर किया है जाँच में दौरान पुलिस को जानकारी मिली की कि डी के मित्तल की सुभाषनगर में जो प्रोपर्टी है उसमे सुनीता को प्रोपर्टी खाली करने के लिए सुनील राठी गैग को हायर किया हुआ था । सुनीता का परिचित सचिन शर्मा है इसी दौरान सचिन शर्मा को भी कुछ मोबाईल नम्बरो से धमकी आ रही थी, कि यह प्रोपर्टी सुनील राठी ने ली है इसे छोड दे नही तो जान से हाथ धोना पडेगा। पुलिस की जाँच में यह भी बात सामने आई की कुख्यात बदमाश सुनील राठी जेल से अपने परिवार के सदस्यो के साथ देहरादून में विवादित प्रोपर्टी पर हाथ डालकर अपने भय से मोटा मुनाफा कमा रहा है पुलिस को इस मामले में आज उस समय सफलता मिली जब पुलिस को सूचना मिली की राठी गैंग के पांच बदमाश सुनीता की जमीन पर कब्ज़ा करने देहरादून आ रहे है पुलिस ने जाल बिछा कर पांचो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 1 तमंन्चा 315 बोर के जिन्दा कारतूस बरामद किया है



