हिंदी फिल्मो जैसी कहानी की तरह रीयल लाइफ में धर्मनगरी हरिद्धार में सामने आई। जंहा प्रेमिका अपने प्रेमी की सगाई में मांग भरकर पहुंच गई। इसके बाद प्रेमिका ने वहां जो हंगामा खड़ा किया कि सगाई करने आए लोग और परिवार वाले भी सकते में आ गए।
प्रेमिका को छोड़कर दूसरी युवती से सगाई कर रहे प्रेमी के घर पहुंचकर प्रेमिका ने कच्चा चिट्ठा खोलते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा होने पर ज्वालापुर पुलिस प्रेमी को अपने साथ कोतवाली ले आई। प्रेमिका शादी की जिद्द पर अड़ी थी तो प्रेमी पिंड छुड़ाना चाह रहा था।
हिंदी फिल्मी की तरह घटी यह घटना हरिद्धार के शिवलोक की है। मोहल्ले के रहने वाले भेल में संविदाकर्मी के तौर पर कार्यरत युवक की शादी 30 नवंबर को भगवानपुर क्षेत्र की युवती से होना तय हुई थी। रविवार को दुल्हन पक्ष सगाई की रस्म पूरी करने के लिए दूल्हे के घर पहुंचा था।
सगाई की रस्म चल ही रही थी कि इसी दौरान मौके पर पहुंची एक युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया कि दूल्हे से उसकी शादी हो रखी है। वे करीब चार साल से रिलेशनशिप में थे। युवती की बात सुनकर दुल्हन पक्ष हक्का बक्का रह गया। युवती के बयान से हंगामा खड़ा हो गया। हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुँच गई, क्योकि युवती पहले ही पुलिस में शिकायत दर्ज करा कर आई थी।
पुलिस ने सगाई की रस्म पूरी करने से पहले ही आरोपी युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। उधर युवक के परिजन और युवती भी कोतवाली पहुँच गई। पुलिस दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन मामला नहीं सुलझा।