प्रेमिका से पहले बनाये शारीरिक संबन्ध, फिर 3 बार कराया गर्भपात, शादी की बात हुई तो प्रेमिका के सामने खुल के आये ऐसे राज कि पैरों तले खिस गई जमीन…..

देहरादून{भगवानपुर}- लव सैक्स और धोखा…..यह वाक्य अपने खुब सुना होगा टीवी पर भी देखा होगा लेकिंन आज हम आपकों बता ते इस किसे पर आधारित इस घटना के बारे में। युवक ने प्रेमिका से पहले युवती से शारीरिक संबन्ध बनाए, वह गर्भवती हुई तो गर्भपात भी करा दिया। लेकिंन जब शादी की बात चली तो कुछ ऐसे राज खुले कि युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई। जालंधर निवासी युवती ने भगवानपुर क्षेत्र के युवक पर शादी का झांसा देकर तीन साल तक दुराचार करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि युवती ने शादी की जिद की तो युवक मुकर गया। युवती ने छानबीन की तो पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है। युवती ने भगवानपुर थाने में युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।पुलिस का कहना है कि जालंधर के एक गांव निवासी युवती करीब तीन साल पूर्व कलियर जियारत करने आई थी। इस बीच उसकी भगवानपुर क्षेत्र निवासी एक युवक से जान पहचान हो गई। दोनों ने एक-दूसरे को अपने मोबाइल नंबर भी दे दिए…. दोनों की बातचीत होने लगी। मोबाइल पर बातचीत के दौरान युवक ने खुद को अविवाहित और आर्मी का बताया। इस बीच युवक ने उससे शादी करने की बात कही और तीन साल पूर्व उसे कलियर बुला लिया। यहां कलियर में युवक ने उसे किराए का कमरा दिला दिया। आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक उसके साथ दुराचार करता रहा। तीन वर्षों में युवती तीन बार गर्भवती हुई तो युवक ने गर्भपात करा दिया। आरोप है कि युवती ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो वह बहाने बनाने लगा। जिद करने पर युवक ने शादी करने से मना कर दिया। युवती ने युवक के बारे में छानबीन की तो पता चला कि वह पहले ही शादीशुदा है और आर्मी में भी नहीं है। इसके बाद युवती भगवानपुर थाने पहुंची और पुलिस को पूरा मामला बताया। युवती की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच जुट गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here