उत्तराखंड :देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में स्थित एक निर्माणाधीन भवन में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक मजदूर दंपती के शव कमरे के भीतर फंदे पर लटके मिले प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है
मामले की जानकारी देते हुए प्रेमनगर थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान भास्कर लाल अट्ठाईस वर्ष और उनकी पत्नी जनिक गौड़ छब्बीस वर्ष के रूप में हुई है जो छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के निवासी थे भास्कर लाल पिछले डेढ़ महीने से ग्राफिक एरा अस्पताल के पास बन रहे एक भवन में मजदूरी कर रहे थे वह पत्नी के साथ उसी भवन में मजदूरों के लिए बने कमरे में रह रहे थे
रविवार सुबह करीब नौ बजे तक जब दोनों बाहर नहीं आए तो साथ काम करने वाले अन्य मजदूरों ने दरवाजा खटखटाया कोई जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो दोनों के शव कमरे में लगे एक पाइप से फंदे पर लटके मिले
पुलिस ने तुरंत दोनों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है , वहीँ पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद कराया जाएगा
एसओ मोहन सिंह के अनुसार दंपती का किसी से कोई विवाद नहीं था लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों कम बातचीत कर रहे थे उन्होंने किसी साथी मजदूर को भी किसी समस्या के बारे में नहीं बताया निर्माणाधीन भवन के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है
फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी पूरे मामले की सतर्कता से जांच की जा रही है ताकि अगर कोई साजिश या दबाव जैसी बात हो तो वह भी सामने लाई जा सके |
#PremnagarIncident #LaborerCoupleDeath #SuspiciousSuicide #UnderConstructionBuilding #DehradunNews