
देहरादून। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रेमनगर में काफी अतिक्रमण हटा दिए गए हैं। दूसरे दिन शनिवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा। प्रेमनगर की सड़क जो नौ मीटर चौड़ी थी, अब बढ़कर लगभग 25 मीटर हो गई है। प्रेमनगर बाजार के बाद पलटन बाजार से अतिक्रमण हटाए जाने की संभावना है। प्रेमनगर बाजार से अतिक्रमण हटाना जिला प्रशासन के साथ ही अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स के लिए बड़ी चुनौती थी। सूत्र बताते हैं कि पलटन बाजार में भी जल्द ही अतिक्रमण हटाया जाएगा।
उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश पर चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शनिवार को टीम ने कार्यक्रम जारी रखा। शुक्रवार को प्रेमनगर बाजार में चिह्नित 227 में से 155 अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए गए। व्यापारी और टीम की नोकझोंक के बीच एक व्यक्ति ने एसपी सिटी से धक्कामुक्की कर दी। इस पर पुलिस ने लाठियां फटकार कर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अरविंद पांडेय के नेतृत्व में टीम पुलिस फोर्स के साथ सुबह छह बजे वन अनुसंधान संस्थान के गेट पर पहुंचा। जहां से टीम प्रेमनगर पहुंच गई। आज भी टीम का विरोध हुआ लेकिन पुलिस बल की सख्ती के आगे किसी की एक नहीं चली। दूसरे दिन भी प्रेमनगर चल रही तोड़फोड़ व्यापारियों के लिए काफी समस्या का कारण बन गई है।





