प्रसव के दौरान हुए महिला से दुर्व्यवहार और लापरवाही के मामले में परिजनों ने सीएमओ का किया घेराव।

पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ के जिला महिला अस्पताल में गर्भवती महिला के साथ प्रसव के दौरान हुए दुर्व्यवहार और लापरवाही के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

इस मामले को लेकर पीड़ित महिला के परिजनों ने आज पिथौरागढ़ के सीएमओ का घेराव करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा और उनसे इस मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।

पीड़िता के परिजनों का कहना है कि प्रसव पीड़ा होने के बावजूद भी महिला की डिलीवरी टाइम से नहीं कराई गई और इंजेक्शन देकर उसकी प्रसव पीड़ा को रोका गया। जिसकी वजह से महिला के पेट में बच्चे पर बुरा असर हुआ और जन्म के कुछ समय बाद उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने अस्पताल मैं तैनात कर्मचारियों पर भी पीड़ित के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।

वही पिथौरागढ़ के सीएमओ ने इस मामले में एक कमेटी का गठन कर जांच के आदेश दिए हैं। उनका कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here