उत्तराखंड प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है। जिसमें कई अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया है। शासन के 40 आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के प्रभारों में फेरबदल करने के अलावा कईयों के तबादले किए गए है।
कई अफसरो के पूर्व मे किए गए तबादले निरस्त कर नई तैनाती दी गई है। अपर सचिव कार्मिक अतर सिंह के मुताबिक, अपर सचिव कृशि श्रीधर अंद्दाकी से वित्त तथा परियोजना निदेशक उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एंजेसी (एडीबी) का दायित्व हटाकर एमडी तराई बीज विकास निगम का कार्यभार दे दिया गया है। प्रतीक्षारत आईएएस सुशील कुमार को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया है। आईएएस सुरेंद्र नारायण पांडे से सचिव उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार का पद लेकर उन्हें आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद का जिम्मा दिया गया है।
प्रतीक्षारत डा आशीष कुमार श्रीवास्तव अब शासन में अपर सचिव नियोजन (स्टेटनेबल डेवलपमेंट गोल्स 2030) होंगे। अपर सचिव भाषा बीआर टम्टा को अपर सचिव जनगणना व निदेशक जनजाति निदेशालय बनाया गया है।
स्वाती एस भदोरिया से मुख्य अधिशासी अधिकारी सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम पिथौरागढ़ का पद लेकर अपर सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग तथा अपर मुख्य कार्यकारी निदेशक खादी एवं ग्रामोद्योग बनाया गया है।
अपर सचिव वन एवं पर्यावरण, पंचायती राज निदेशक पंचायती राज व कुलसचिव आयुर्वेद विवि डा वी शणमुगम से अपर सचिव आवास भाषा व अपर आयुक्त आवास का जिम्मा हटा लिया गया है।
प्रभारी सचिव सहकारिता, दुग्द्य विकास संचालक चकबंदी, सचिव हिंदी अकादमी एवं निदेशक भाशा संस्थान, उत्तराखंड निबंधक सहकारिता विजय ढाैंढियाल से आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिशद का पदभार वापस ले लिया गया।