प्रमुख शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती की सेहत में सुधार,अस्पताल से छुट्टी

kanchi-shankaracharya-5295864e8adaf_exl

विजयवाड़ा: कांची कामकोटि पीठ के प्रमुख शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती की सेहत में सुधार होने के बाद आज सुबह एक स्थानीय अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई।

एनटीआर स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति टी रवि राजू की अगुवाई में डॉक्टरों का एक दल उनका इलाज कर रहा था । उन्हें तीन दिन पहले सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जयेंद्र सरस्वती के रक्तशर्करा और सोडियम का स्तर काफी गिर गया था जिस वजह से उन्हें काफी कमजोरी महसूस हो रही थी। उनके निजी डॉक्टर उन्हें देखने के लिए चेन्नई से यहां आए थे।

 राजू ने कहा कि उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया था। उनकी सेहत में कल सुधार दिखने लगा। जैसे ही वे सामान्य दिखने लगे वैसे ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर आश्रम भेज दिया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here