चार नई श्रेणियों वाली ट्रेन चलाएगें प्रभु

0
1116

Suresh-1

वडोदरा : केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को चार नई श्रेणियों के रेलगाड़ी की घोषणा की जिसमें एक अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों के लिए है और तीन रेलगाड़ियां आरक्षित श्रेणी के तहत होंगी। ये रेलगाड़ियां अगले कुछ महीने में संचालित होंगी।

प्रभु ने कहा कि अनारक्षित श्रेणी के तहत नई रेलगाड़ी चलाने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ‘अंत्योदय श्रेणी’ के लोग भी रेलगाड़ी से सफर कर सकें। नगर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन रेलवे और एम एस यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा के बीच गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की मौजूदगी में सहमति पत्र पर दस्तखत होने के अवसर पर मंत्री बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दृष्टिकोण है कि इस (अंत्योदय) श्रेणी के लोगों को यात्रा की सुविधा मुहैया कराई जाए। प्रभु ने कहा कि अंत्योदय एक्सप्रेस लंबी दूरी की, पूरी तरह अनारक्षित, सुपर फास्ट ट्रेन सेवा है जिसे आम आदमी के लिए शुरू किया जा रहा है और यह भीड़भाड़ वाले मार्ग पर चलाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि अन्य रेलगाड़ियां हैं हमसफर- जो पूरी तरह थर्ड एसी रेलगाड़ी है। तेजस श्रेणी की रेलगाड़ियां 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी जिसमें स्थानीय व्यंजन, वाईफाई और अन्य सुविधाएं मिलेंगी। मंत्री ने कहा कि अंतिम श्रेणी की रेलगाड़ी है उदय (उत्कृष्ट डबल डेकर एयर कंडीशन्ड यात्री) जो रात में चलने वाली रेलगाड़ियां हैं और यह भीड़भाड़ वाले मार्ग पर चलेंगी जिससे 40 फीसदी तक क्षमता बढ़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here