देहरादून{शैली श्रीवास्तव}- फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड देश-दुनिया के लिए महत्वपूर्ण स्थल बनता जा रहा है। बॉलीवुड के तमाम नामी-गिरामी निर्देशक और कलाकारों की एक के बाद एक फिल्में यहां शूट हो रही हैं। यही नहीं अब तो हॉलीवुड को भी यहां के तमाम डेस्टिनेशन्स जंचने लगे हैं। खबर यह भी है कि “बाहुबली” फिल्म के निर्देशक अपनी फिल्म की सीक्वल भी यहां फिल्माएंगे। साल 2015 में आई फिल्म “बाहुबली” ने बॉलीवुड-टॉलीवुड के सभी रिकार्ड तोडत्र दिए थें। इसके बाद 2017 में “बाहुबली-2” ने सिनेमा के इतिहास में नए कीर्तिमान स्थापित की। अब “बाहुबली-3” की भी शूटिंग शुरू होने वाली है।
आपकों बता दें कि हालहि में इसके लिए बाहुबली के निर्देशक एसएस राजमौली यहां का जायजा लेने अपनी टीम के साथ देहरादून आये थें उनका कहना था कि उन्होंने उत्तराखंड़ की खूबसूरती के बारे में काफी सुना है जिसके चलते वो 400 करोड़ के बजट से बनी यह फिल्म उत्तराखंड़ में शूट करना चाहते है। इससे पहले पूर्व टिहरी में शूट हुई फिल्म “बत्ती गुल मीटर चालू” की शूटिंग भी उत्तराखंड़ में हो चुकी है जो अब रिलीज होने जा रही है। इसके पूर्व राम तेरी गंगा मैली, कृष्णा कॉटेज, स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2, शिवाय आदि फिल्मों का भी फिल्मांकन उत्तराखंड की तमाम लोकेशन्स पर किया गया। कुछ दिन पूर्व साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत भी देहरादून और ऋषिकेश में अपनी फिल्म कंचना की शूटिंग के लिए आए थे। इससे पहले भी साउथ के कुछ कलाकारों ने देहरादून और मसूरी में अपनी फिल्मों के तमाम दृश्य यहां फिल्माए है और कही न कही इससे न केवल राज्य के पर्यटन को चारचांद लगें, वहीं यहां के लोगों को रोजगार के भी तमाम अवसर मिलेंगे।