देहरादून – भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से गांधी जयंति 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है।
इसको लेकर प्रदेश की अलग अलग जगहों पर प्रबुद्ध जन सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी देहरादून के आईआरटीडी ऑडिटोरियम में एक प्रबुद्ध जन सम्मेलन का भी आयोजन किया।
इस सम्मेलन में केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा प्रवक्ता विनय गोयल और कार्यक्रम संयोजक सिद्धार्थ अग्रवाल के साथ साथ भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद रहे।
इस दौरान केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि प्रबुद्ध जन सम्मेलनों के ज़रिए भाजपा पीएम मोदी द्वारा किये गए बीते 8 सालों के कामकाजों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है।
साथ ही धन सिंह रावत ने केंद्र सरकार द्वारा लागू की जा रही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किये जाने जैसे तमाम कामों को भी गिनाया है।