पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के (राजस्व क्षेत्र) पांखू-कोटमन्या सड़क में पांखू से 02 किलोमीटर कोटमन्या की ओर सड़क में बह रहे बरसाती नाले (देवीगाड़) को पार करने में गणेश पाठक (व्यापारी) पुत्र गोविंद बल्लभ पाठक उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी दशौली उफनाई नाले में बाइक सहित बहने से मृत्यु हो गयी।
प्रशाशन की टीम मौके पर रवाना।