प्रधानमंत्री मोदी ने लिया ड्रोन कैमरों की मदद से केदारनाथ का जायजा!

0
1061

बड़ी खबर , कुलदीप राणा/रुद्रप्रयाग:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ड्रोन कैमरों की मदद से आज केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्याें का जायजा लिया। अपने कार्यालय बैठक में दिल्ली से उन्होंने केदारनाथ में चल रहे नई केदारपुरी, आपदा पुनर्निर्माण कार्यों प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक जायजा लिया।

गौरलतब है कि पिछले दिनों अक्टूबर माह में प्रधानमंत्री स्वयं केदारनाथ आये थे और उन्होंने केदारनाथ में 7 सौ करोड़ की पाँच योजनाओं का शिलान्यास किया था जिनमें आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि स्थल का निर्माण, सरस्वती और मंदाकिनी नदी के किनारे घाटों के निर्माण के साथ ही सुरक्षा दीवार  का निर्माण, घाटों से केदारनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए सड़क का निर्माण कार्य तथा केदारनाथ मंदिर के पिछले हिस्से से लेकर भैरवनाथ के मंदिर तक की संवेदनशीलता को  देखते हुए सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य किया जाना था।

शिलान्यास के बाद तुरंत इन योजनाओं पर कार्य आरम्भ हो गया, जिसकी माॅनीटरिंग के लिए प्रधानमंत्री आज केदारनाथ में चल रहे इन निर्माण कार्यों का ड्रोन कैमरों की मदद से जायजा ले रहे हैं। हालांकि इन पुनर्निर्माण कार्यों में जिला स्तर पर कई बार कोताही  बरती गई है। चाहे बात सिंचाई विभाग की करें या फिर लोक निर्माण विभाग की। कई बार इन विभागों के मजदूर वहां से काम छोड़ कर भागे हैं तो कहीं न कहीं इन लापरवाहियों पर प्रधानमंत्री या प्रदेश स्तर से जिला प्रशासन को फटकार लग सकती है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here