नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक और कश्मीर के हालात पर चर्चा के लिए सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट की समिति (सीसीएस) की बैठक की.
बैठक के दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर के हालात से प्रधानमंत्री को अवगत कराया. इस बैठक में सरकार के बड़े मंत्री शरीक रहे. बैठक में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ साथ आंतरिक इलाकों में हालात के बारे में जानकारी दी गई.
नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादी ठिकानों पर 28 और 29 सितंबर की दरम्यानी रात को किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है.
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी और गोलाबारी बढ़ा दी है.