
हरिद्वार/रुड़की – रुड़की में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपाइयों के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान भाजपाइयों ने केक काटकर व एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 72 वां जन्म दिवस मनाया व एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी।
वही रक्तदान शिविर में भाजपाइयों के द्वारा बड़ी संख्या में भाग लिया गया और रक्तदान भी किया गया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष प्रवीण संधू, भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा एवं भाजपा के सभी छोटे बड़े कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं रक्तदान शिविर में पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा देश हित में लगातार सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं।
उसी का नतीजा है कि आज विश्व पटल पर भारत देश का डंका बज रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे विश्व में भारत देश का मान सम्मान बढ़ाया है। वहीं उन्होंने कहा कि आज इस शुभ अवसर पर हमारे द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें सामाजिक संगठनों के साथ भारतीय जनता पार्टी की पूरी टीम रक्तदान कर रही है।