प्रधानमंत्री ने इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

indira

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी  को उनकी 99वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।’ इंदिरा का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था। वह वर्ष 1966 से 1977 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं। वर्ष 1980 में फिर प्रधानमंत्री बनीं और वर्ष 1984 में हत्या होने तक वह इसी पद पर थीं।

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके संग बिताए अपने बचपन की एक तस्वीर को ट्वीट कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। 19 नवंबर 1917 में इंदिरा गांधी का जन्म हुआ था। उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर 1966 से 1977 तक और दोबारा 1980 से 1984 तक देश की सेवा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here