दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि हमारे पीएम से 100 मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं लेकिन पीएम ने जो इच्छाशक्ति दिखाई इसके लिए मैं उनको सैल्यूट करता हूं।
वीडियो संदेश के जरिए उन्होंने कहा कि हम इस मसले पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं। केजरीवाल ने लक्षित हमलों पर कहा, आतंकवाद से लड़ाई में इच्छाशक्ति दिखाने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सैल्यूट करता हूं। केजरीवाल ने कहा कि ‘मेरी प्रधानमंत्री से अपील है जैसे ज़मीन के ऊपर पाकिस्तान को जवाब दिया ऐसे ही पाकिस्तान के झूठे प्रोपोगैंडा को बेनकाब करें हम सब आपके साथ हैं।