17 सितंबर यानि आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 68वां जन्मदिन है। इस बार प्रधानमंत्री मोदी आज सोमवार को अपना जन्मदिन संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनाएंगे। 17 सितंबर को दोपहर वह जन्मदिन के मौके पर बनारस पहुंचेंगे। दो दिवसीय दौरे के दौरान वह अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को 534 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। बता दें कि अपने जन्मदिन पर रिटर्न गिफ्ट में पीएम मोदी करीब छह सौ करोड़ की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। स्कूली और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों से भी बात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड से भी गहरा लगाव रहा है। जिसका संबंध दशकों पुराना है। दरअसल, योग और आध्यात्म की इस पावन देवभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमालय की कंदराओं में साधना की थी।
यह स्थल गरुड़चट्टी नाम से जाना जाता है। जो 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक केदारनाथ धाम के नजदीक स्थित है। उन दिनों पीएम मोदी यहीं रहकर तपस्या किया करते थे। तब वह रोजाना दो किमी नंगे पांव पैदल चलकर बाबा केदार के दर्शनों को जाते थे। कुछ समय बाद वह यहां से वापस चले गए। और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए। इसके बाद भी मोदी केदारनाथ आते रहे। बीते वर्ष केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के मौके पर प्रधानमंत्री ने तब पुराने दिनों की याद करते हुए कहा था कि एक दौर था जब वे यहीं रम गए थे, लेकिंन शायद बाबा केदार की यह इच्छा नहीं थी। बताया जाता है कि 1985 से 1990 के बीच में पीएम मोदी ने गरुड़चट्टी में जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष व्यतीत किए। 2013 में आई केदारनाथ आपदा के बाद गरुड़चट्टी केदारनाथ से पूरी तरह कट गया था। पीएम मोदी ने निर्देशों के बाद ही इसका जीर्णोद्धार किया गया।
बताया जा रहा कि उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए केदारनाथ में एक आधुनिक गुफा भी तैयार की गई है, जिसमें योग, ध्यान, मेडिटेशन और आध्यात्मिक शांति के लिए सभी सुविधाएं जुटाई गई हैं। गुफा में टॉइलट, बिजली और टेलीफोन जैसी आधुनिक सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई है।




