प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी पहुंची हल्द्वानी, इन-इन कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत…

हल्द्वानी {शैली श्रीवास्तव}- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन हफ्ते भर के भ्रमण पर आज हल्द्वानी पहुंचीं। इस दौरान लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से भी उनकी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। डीएम विनोद कुमार सुमन ने बताया कि जशोदा बेन आज वह पहले गणमान्य लोगों से भेंट करेंगी और शाम चार बजे बालाजी विवाह गृह कुसुमखेड़ा में आयोजित सांस्कृतिक और सम्मान समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। 29 जुलाई को वह 11 बजे संस्था के मार्गदर्शक गौलापार स्थित प्रतिष्ठान का उद्घाटन करेंगी। इसके बाद दोपहर एक बजे इंदिरानगर स्थित साहू धर्मशाला का उद्घाटन करेंगी। डीएम के अनुसार जशोदा बेन 30 जुलाई को अपराह्न एक बजे से नैनीताल में सामाजिक कार्यकर्ताओं से मिलेंगी। शाम पांच बजे वह नैना देवी मंदिर में आयोजित आरती में हिस्सा लेंगी और रात्रि विश्राम वह राज्य अतिथि गृह में करेंगी।31 जुलाई को घोड़ाखाल स्थित गोलू देवता मंदिर, कैचीधाम मंदिर और जागेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगी। शाम चार बजे वह राजभवन नैनीताल का भ्रमण करेंगी। एक अगस्त को अपराह्न एक बजे हल्द्वानी में संस्था के पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। दो अगस्त को वह हल्द्वानी से दिल्ली को रवाना हो जाएंगी। वहीं एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि होटल में गार्ड तैनात रहेगी। जशोदा बने कहीं जाने पर उनके साथ पुलिस की स्कॉर्ट गाड़ी रहेगी। उन्होंने अधीनस्थों को हिदायत दी गई है कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here