
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिन के दौरे पर भारत पहुंची हैं। शनिवार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता हुई। प्रधानमंत्री के बाद शेख हसीना का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलने का कार्यक्रम है। इससे पहले उन्होंने विदेश मंत्री जयशंकर के साथ मुलाकात की।