दिग्विजय सिंह की जुबानी जंग के षिकार हर कोई होता है। इस बार प्रधानमंत्री सिंह के निषाने पर है। सिंह ने प्रधानमंत्री को मंहगायी पर ताना देते हुए सोशल मीडिया पर ऐसा लिखा। भाजपा सरकार मंहगायी के मुद्दे पर हमेशा ही घिरी दिखती है।
इससे पहले अर्थशास्त्री एमके वेणु ने भी मंहगायी को लेकर कहा था कि जनता ने अच्छे दिन आने की उम्मीद में मोदी जी को वोट दिया था पर अच्छे दिन आते हुए दिख तो नही रहे।
कुछ समय पहले बिहार में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा था, ‘ दाल रोटी मत खाओ, मोदी के गुण गाओ ‘