उत्तरप्रदेश : भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय की ओर से शुक्रवार को प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए चार लोगों के नाम पर मुहर लगाते हुए सूची जारी कर दी गई। लिस्ट में उम्मीद के अनुरूप वीआरएस लेकर एक दिन पहले भाजपा की सदस्यता लेने वाले गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा का भी नाम है। अरविंद कुमार शर्मा पूर्वांचल के मऊ जनपद के मूल निवासी हैं।