प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी,पांच लोगो की मौत

ब्रेकिंग : राजधानी देहरादून समेत पुरे प्रदेश में भारी का कहर जारी है भारी बारिश की वजह से कई जगह भूस्खलन हो गया है जिससे प्रदेश के कई मोटर मार्ग बंद हो गए है वंही भारी बारिश के चलते कई नदियों का जल स्तर खतरे के निशान ऊपर बह रहा है
भारी बारिश से गढ़वाल-कुमाऊ से लेकर राजधानी देहरादून में भारी नुकशान , मसूरी में पिकअप गाड़ी के ऊपर बोल्डर गिरने से तीन लोगो की हुई मौत ,देवप्रयाग और मुनस्यारी में मालवा आने से दो लोगो की मौत हुई है
कुमाऊ की बात करे तो नैनीताल ,अल्मोड़ा ,पितौडगढ , बागेश्वर जिले में कल दोपहर बाद से लगातार बारिश हो रही है सरयू और गोमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चूका है आपदा नियंत्रण टीम अलर्ट जारी किया है कुमाऊ कमिश्नर ने सभी अधिकारी मुस्तैद रहेंने को कहा है
 टिहरी जिले के आग्राखाल के पास बेमुण्डा खाला उफान पर है जिससे ऋषिकेश टिहरी मार्ग की अवाजावी रात से बंद है जिससे ऋषिकेश से चम्बा की ओर आने जाने वाहनों की लगी लम्बी कतार लगी हुई है और यात्री परेशान है
 अल्मोड़ा जिले में मूसलाधार बारिस से जनजीवन प्रभावित होने लगा है ,कोसी और सुयाल नदी का जल स्तर बढा गया है अल्मोड़ा-सेराघाट मोटर मार्ग व अल्मोड़ा-घाट मोटर मार्ग बंद हुआ .4 ग्रामीण सड़के भी बंद होने की सूचना। 1132 मीटर पहुंचा कोसी बैराज क्षेत्र में नदी का जलस्तर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here