प्रदेश में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने सौंपा राज्यपाल को ज्ञापन…..

देहरादून- राज्य की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं और आपदा राहत के इंतजाम पर कांग्रेस ने उत्तराखंड सरकार की घेराबंदी तेज कर दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज इस संबंध में राजभवन गया। इस दौरान पार्टी ने डेंगू और आपदा के मसले पर सरकार की नाकामी को सामने रखा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में आज पार्टी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल दल राजभवन गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि डेंगू और आपदा राहत के मामले में प्रदेश सरकार फेल साबित हो रही है। राज्य सरकार की नाकामी का दंश प्रदेश की जनता झेल रही है। जान माल का नुकसान हो रहा है और सरकार कहीं हरकत में नहीं दिखाई दे रही है। इस दौरान दिनेश अग्रवाल, राजकुमार और सूर्यकांत धस्माना सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here