नैनीताल/हल्द्वानी – विकास पुरुष नाम से जाने जाने वाले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० नारायण दत्त तिवारी की 97 वीं जयंती व चतुर्थ पुण्यतिथि भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
हल्द्वानी में आयोजित एक कार्यक्रम में तमाम राजनीतिक दलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एनडी तिवारी के द्वारा किए गए विकास कार्यों को याद किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने कहा कि नारायण दत्त तिवारी ने दलगत राजनीति से उठकर हमेशा विकास की सोच रखी।
उन्होंने कहा कि एनडी तिवारी ने विकास की जुनी उत्तराखंड प्रदेश में आज प्रदेश उसी नक्शे कदम पर आगे बढ़ रहा है। लिहाजा उनकी पुण्यतिथि और जयंती के दिन आज हर प्रदेश वासी यह प्रतिज्ञा लेगा की उनके बनाए नक्शे कदम पर आगे बढ़ेगा और आप की विचारधारा को आगे लेकर चले।