अगर आप प्रकृति प्रेम और धार्मिक आस्था रखते हैं, तो आपको भी एक बार उत्तराखंड की यात्रा करनी चाहिए। यहाँ आपको प्रकृति की अनंत सुंदरता में देवत्व नजर आएगा। जहां कहीं भी आपका विश्वास हो, चाहे वो भगवान में हो या फिर प्रकृति में जो आपको प्रत्येक दिन ज़िन्दगी को आनंद से जीने की प्रेरणा देती है, तो उत्तराखंड आपके लिए सबसे अच्छा गंतव्य है।
उत्तराखंड जो हिमालय की तलहटी में स्थित है। प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ ये अद्भुत प्राचीन वास्तु निर्माण के लिए भी जाना जाता है। देहरादून से महज कुछ ही किलोमीटर दूर स्थित ‘पहाड़ो की रानी’ मसूरी देखने लायक जगह है। इसकी खूबसूरत हरी भरी पहाड़ियां और शक्तिशाली हिमालय की बर्फ से ढकी पर्वतमाला दून घाटी जो की दक्षिणी दिशा में स्थित है, का एक मनोरम दृश्य प्रदान करते हैं।
हरिद्वार में बहुत सारे मंदिर और आश्रम होने की वजह से इसे भगवान का द्वार भी कहते हैं। ये प्रत्येक 12 साल में होने वाले कुम्भ मेला के लिए भी प्रसिद्ध है….
उत्तराखंड के झीलों के जिले के रूप में जाना जानेवाला नैनीताल एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो की समुद्र तल से 1938 मीटर की ऊंचाई पर बसा है।
भारत के लोगों के लिए अपना पूरा देश घूमना ही कई देशों की यात्रा करने के बराबर है। ऐसे ही उत्तराखंड विभिन्न संस्कृतियों का समागम, भाषा, आभूषण, पहनावा लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। झीलों बर्फों की वादियां, जंगल आदि जगह पर्यटन के केन्द्र हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी कोशिश कर रही है। हर पर्यटन स्थल तक आसानी से पहुंचने के रास्ते तलाशे जा रहे हैं




