
अगर आप प्रकृति और जंगली जानवरों से प्रेम करते हैं और उन्हें करीब से देखना चाहते हैं तो उत्तराखंड का टाइगर रिजर्व और राजा जी राष्ट्रीय पार्क सहित तमाम रेंज आपके लिए ही खुल गए हैं। आज 15 नवंबर को राज्य सरकार में वन मंत्री हरक सिंह रावत चीला रेंज के गेट खोलकर सैलानियों के लिए जंगल की दुनिया का रास्ता खोल दिया है।
आपको बता दें कि राजाजी नेशनल पार्क हाथियों के लिए मुफीद जगह मानी जाती है. मोतीचूर रेंज में करीब बीस किलोमीटर का लंबा ट्रेक है, जिस पर पर्यटक जंगल सफारी का लुत्फ ले सकते हैं. पर्यटकों के लिए यहां ग्यारह सफारी वाहनों की व्यवस्था की गई है. पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर पर्यटक पार्क में प्रवेश कर सकेंगे. दरअसल इन तमाम रेंजों में पर्यटकों को लेपर्ड, हाथी, कई प्रजातियों के पक्षी, हिरन, बारहसिंघा सहित कई ऐसे जानवर देखने के लिए मिलते हैं। यही वजह है कि इन सब को करीब से देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटक इन जंगलों की ओर खींचे चले आते हैं।
बता दें कि मानसून सीजन में 15 जून को पार्क पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. प्रतिवर्ष 15 नवम्बर से पार्क को सैलानियों के लिए खोला जाता है. इस जोन के खुलने के साथ ही पार्क में सैलानियों के लिए रात्रि विश्राम की सुविधा भी शुरु हो गयी है. पार्क के ढिकाला जोन के अलावा पार्क के अन्य सभी जोन भी सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं. पार्क का ढिकाला जोन सैलानियों के बीच खासा लोकप्रिय है. इस जोन के खुलने के साथ ही सैलानियों को एक बार फिर वन्यजीवों की दुनिया को नजदीक से देखने का मौका मिल सकेगा.