विश्व स्तर पर छाया उत्तराखंड कौशल विकास

फ़्रांस में आयोजित हुए दूसरा वैश्विक कौशल विकास मिलन 2017 में उत्तराखंड स्किल डेवलपमेंट की खासी चर्चा रही इस आयोजन में वित्त मंत्री  प्रकाश पंत ने सरकार का प्रतिनिधित्व किया| उन्होंने कई दिग्गजों को कौशल विकास के विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय दी |

वैश्विक पटल पर प्रकाश पन्त ने कई देशो के दिग्गज नेताओ को वैश्विक कौशल विकास मिलन 2017 के मंच से बताया की कैसे सरकार कौशल विकास को बढ़ावा दे रही है और भारत जल्द ही उन चुनिन्दा देशो में शामिल होगा जहाँ के युवा न सिर्फ अपने कर्मठ से जाने जायेंगे बल्कि अपने कौशल से भी जाने जायेंगे.

प्रकाश पन्त ने उत्तराखंड के दृष्टिकोण से भी उत्तराखंड कौशल विकास की योजनाओ को भी वैश्विक पटल पर रखा और बताया की जल्द ही उत्तराखंड कौशल विकास कार्यक्रम में हेल्थ, योगा, ब्यूटी, कृषि, वाणिज्यिक कर, पर्यटन पर खासा जोर दिया जायेगा, इन पाठ्यक्रमो का विशेष रूप से बढ़ावा दिया जायेगा और युवाओं के लिए विश्व मानको के अनुरूप प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. उन्होंने बताया की आगामी ५ वर्षो में प्रदेश के करीब ८ लाख युवाओ को कौशल विकास से जोड़कर प्रदेश का विकास किया जायेगा.

वही प्रकाश पन्त ने चारधाम यात्रा पर भी जोर दिया और आने वाले समय में यात्रा को और बेहतर किया जायेगा. इस मौके पर फ़्रांस समेत कई देशो ने आश्वासन दिया है की वह भी इस मुहीम में भारत का सहयोग करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here