नई दिल्ली: दक्षिणपूर्वी दिल्ली के संगम विहार इलाके में प्यार में इनकार से गुस्साए एक शख्स ने 18-वर्षीय लड़की पर तेजाब फेंक दिया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. लड़की को एम्स में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने कहा कि यह घटना सुबह करीब साढ़े 10 बजे की है जब लड़की घर से महज एक किलोमीटर दूर अपने काम पर जा रही थी. उसका एम्स में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी और लड़की में पहले प्रेम प्रसंग था लेकिन लड़की ने बाद में उससे रिश्ता तोड़ लिया था. उसकी किसी और लड़के से शादी होने वाली थी और आरोपी इस बात से परेशान था. पीड़ित लड़की की मां ने पुलिस को बताया, कि उसका दुपट्टा पूरी तरह जला हुआ था. वह रो रही थी और चिल्ला रही थी कि तेजाब उसके पेट में चला गया. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने न सिर्फ युवती पर तेजाब फेंका, बल्कि उसे तेजाब पीने को मजबूर भी किया.