पौड़ी के बैंजवाडी गांव में एक मरी हुए मादा गुलदार शावक का शव मिला है, ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने मादा गुलदार शावक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. गुलदार शावक की उम्र लगभग 2 साल बताई जा रही है जिसे प्रथम दृष्टीय वन विभाग इसे आपसी संघर्ष बता रहा है. वन विभाग का कहना है कि मादा गुलदार की मौत या तो जंगली सुअर के हमले से हुई है या आपस में दो गुलदार के भिड जाने से. जिसकी स्थिति पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पायेगी फिलहाल वन विभाग द्वारा पोस्टमार्टम के लिये डाक्टर बुलाये गये हैं जिसके बाद मादा गुलदार शावक के शव को जला दिया जायेगा।