पौड़ी : प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आज जनपद पौड़ी गढ़वाल के तहसील श्रीनगर क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण कार्यक्रम । मुख्यमंत्री 13:00 बजे गुलाब राय मैदान हेलीपैड रुद्रप्रयाग से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 13:15 बजे जीवीके हेलीपैड श्रीनगर पहुंचेंगे। 13:20 बजे जीवीके हेलीपैड से कार द्वारा प्रस्थान कर 13:25 बजे बेस चिकित्सालय श्रीकोट श्रीनगर पहुंचेंगे। 13:25 से 13:50 बजे तक बेस चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे। 13:50 बजे बेस चिकित्सालय से कार द्वारा प्रस्थान कर 13:55 बजे राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुंचेंगे। 14:25 से 15:30 बजे तक राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण एवं कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव और टीकाकरण की स्थिति के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। 15:30 बजे राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से प्रस्थान कर 15:30 बजे जीवीके हेलीपैड पहुंचेंगे तथा 15:40 बजे जीवीके हेलीपैड देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने मा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की समुचित व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों कि ड्यूटी लगते हुए निर्देशित किया कि समस्त अधिकारी पूर्ण निष्ठा के साथ अपने दायितवों का निर्वहन करेगें। कार्यक्रम में कोविद 19 के दृष्टिगत सामाजिक दूरी, फेस मास्क/फेस कवर एवं समय समय पर जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे।