पौड़ी जिलाधिकारी ने ’मेरा उत्तराखण्ड व्यसन मुक्त उत्तराखण्ड’ अभियान तथा पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए एलईडी वाहन को दिखाई हरी झण्डी।

0
233

पौड़ी – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र पौड़ी में आज कलेक्ट्रेट परिसर पौड़ी में जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने ’मेरा उत्तराखण्ड व्यसन मुक्त उत्तराखण्ड’ अभियान तथा पर्यावरण संरक्षण व लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से एलईडी वाहन को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान जिलाधिकारीे ने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया। जिलाधिकारी ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ट्रस्ट की ओर से पर्यावरण व नशा मुक्ति रोकथाम के क्षेत्र में बेहतर कार्य किये जा रहें है। कहा कि तंबाकू एक धीमा जहर है जो देश के भविष्य नागरिकों की तमाम शक्तियों को नष्ट करता है। उन्होंने कहा कि तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, शराब आदि जैसे मादक पदार्थ हमारे देश व प्रदेश में समाज को खोखला करते जा रहे हैं। कहा कि व्यक्ति चाहे तो व्यसनों को अपनी दृढ़ शक्ति के बल पर छोड़ सकता है।


एलईडी वाहन सम्पूर्ण जनपद में अलग-अलग स्थानों पर घूमकर लोगों को नशा मुक्ति व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेगा तथा वाहन के माध्यम से तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए इस जहर को त्यागने के लिए प्रेरित किया जायेगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कार्याक्रम में भी प्रतिभाग किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट से संबधिंत अधिकारी को निर्देशित किया कि रोपेे गये पौधों की ठीक से देख-रेख तथा पौधों के चारों ओर घेर-बाड़ करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र विश्व पर्यावरण के तहत अलग-अलग जगहों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन कर रहा है। जिसके तहत आज कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का सन्देश दिया गया। कहा ट्रस्ट द्वारा घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज व कल्जीखाल में मुण्डेश्वर खैरालिंग मेले में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा।


आयोजित कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र की ओर से बताया गया की वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के समस्त विकासखण्डों व प्रमुख स्थानों पर अगामी 01 जुलाई तक पांच हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि नशा मुक्ति से सम्बधित जन-जागरूकता अभियान निरन्तर चलाये जाते रहेगें जिससे युवाओं में नशे के बढ़ते प्रभाव को कम कर उन्हें नशे की ओर बढ़ने से रोका जा सके।
इस अवसर पर नशा मुक्ति विशेषज्ञ बीके राजीव, बीके डी.पी. सिन्हा, बीके मेहर चन्द, बीके नीलम, बीके सुमन, बीके मनीषा, बीके कुसुम, बीके पवित्रा, बीके अनीता, बीके रतन सिंह, बीके पूरन सिंह, बीके एच.एस. कठैत सहित कलेक्ट्रेट परिसर से संबधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here