पौड़ी जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन रांसी खेल मैदान की कार्यप्रगति को लेकर अधिकारियों की ली बैठक।

पौड़ी – जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला मुख्यालय स्थित निर्माणाधीन रांसी खेल मैदान की कार्यप्रगति को लेकर निर्माणदायी संस्था उत्तराखण्ड पेयजल निगम व खेल विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।

जिलाधिकारी ने निर्माणदायी संस्था के अधिकारी को फंड की मांग हेतु धरातलीय वस्तुस्थिति को दर्शाते करते हुए शासन हेतु पत्र तैयार करने के निर्देश दिए है।
विगत 2 नवम्बर को जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन खेल मैदान के निरीक्षण के दौरान मौके पर 19 बोरी सीमेंट और केवल 6 श्रमिक मौके पर पाए गए। निर्माण कार्यों की धीमी गति पर निर्माणदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर सीपीएस रावत ने कहा कि निर्मनकार्यो में गति लाने के लिए लगभग 10 करोड़ की धनराशि की आवश्यकता है। जबकि अतिथि तक 10 करोड़ की वित्तीय प्रगति के साथ 60 प्रतिशत भौतिक उपलब्धि हासिल कर ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here