पौड़ी – जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्ड़े द्वारा आज विकास भवन में साफ-सफाई का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ-सफाई ठीक न होने के कारण संबधिंत नाजिर को फटकार लगायी।
उन्होंने संबधिंत अधिकारी को निर्देशित किया कि विकास भवन में स्थित सभी विभाग अपने कार्यालयों में डस्टबीन लगाना तथा टॉयलेट में भी साफ-सफाई बनाये रखने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्डे ने विकास भवन में औचक निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई ठीक न रहने पर व टॉयलेट में गन्दगी पाये जाने के चलते संबधित नाजिर को फटकार लगायी।
जिलाधिकारी ने विकास भवन परिसर में कमरों के भीतर और बाहर बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परिसर में पेयजल की भी समुचित व्यवस्था हो तथा यदि कहीं पर पानी की किसी तरह की लीकेज अथवा निकासी में अवरोध रहता है तो उसे भी ठीक करने के निर्देश दिये।