देहरादून – पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सीएलपी रहे प्रीतम सिंह के बर्थडे के पोस्टर को हटाने के संबंध में मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा है कि उनका पोस्टर हटाया नहीं है बल्कि उतारकर संभाल कर रखा है। उन्होंने कहा कि यह पीसीसी मुख्यालय का प्रोटोकॉल है कि मुख्यालय के पोस्टर में कम से कम प्रदेश अध्यक्ष की फोटो तो होनी चाहिए।
वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि पूर्व में एक महिला पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री को चूड़ियां भेंट करने संबंधी मामले में पीसीसी मुख्यालय ने उन्हें नोटिस जारी किया था। उन्होंने हिदायत दी है कि 2022 के विधानसभा चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव में हुई कांग्रेस की करारी हार के जिम्मेदार वह लोग हैं जो पार्टी की छीछालेदर करवाने से नहीं बचते। उन्होंने कहा कि वह पार्टी की गतिविधियों को सुधारने के लिए आए हैं।





