चमोली – नगर पंचायत पोखरी के विशाल वार्ड के में जिला खाद्य पूर्ति निरीक्षक शशी फरस्वान की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा बताया गया के उन्हें पशुपालन, समाज कल्याण सम्बधी, बंदरों के आतंक, उधान विभाग से पेड़ पौधों के सम्बन्ध में जानकारी नहीं मिलती है।
वहीं जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी शशि फस्वार्ण ने कहा सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने का अपात्र राशन कार्ड 30 जून तक कार्ड जमा करें, 30 जून के बाद अपात्र राशन कार्डों के विरोध कारवाई की जाएगी।





