क्या पैसा होने के बाद भी, घर पर छाया है- तंगहाल, कड़ी मेहनत और तमाम कोशिशों के बाद भी पैसा नहीं टिकता, तो घबराये नहीं करे ये आसान उपाय –
हर शनिवार काले तिल, काले उड़द को काले कपडे में बाँध कर किसी गरीब व्यक्ति को दान कर दे इससे पैसो से जुडी तमाम समस्याओ से छुटकारा मिलेगा।साथ ही हर शनिवार को दूध में काला तिल मिलाकर पीपल में चढ़ाये, धन से जुडी बुरी से बुरी समस्या टल जाएगी साथ ही चल रहा बुरा वक़्त भी दूर हो जायेगा।