पेश हुआ जीएसटी बिल, जेटली ने कहा देश में होगा आर्थिक सुधार

0
856

नई दिल्ली। लंबे समय से बहुप्रतिक्षित वस्तु एवं सेवाकर संषोधन विधेयक को आज पेश  किया गया। राज्यसभा में जीएसटी पर अभी चर्चा हो रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जीएसटी पर सभी दलो की सहमति है। राज्यसभा में क्रेंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने जीएसटी को देष के लिए लाभकारी बताते हुए कहा है इससे  देश में बड़ा बदलाव आएगा। जेटली ने कहा कि यह अब तक का कड़ा आर्थिक सुधार है। उन्होंने बताया कि जीएसटी से भारत में एक समान मार्केट में बदल जाएगा। बिल पर उच्च सदन में करीबन साढ़े पांच घंटे से अधिक समय तक चर्चा होगी। अनुमान है कि गुरूवार तक इस बिल को पास कराने की संभावना है। राज्यसभा में पास होने के बाद बिल दोबारा लोकसभा में भेजा जाएगा। राज्यसभा में विधेयक 6 संशोधनोंjaitleyके साथ पेश किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here