तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कटौती की है. पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 3.77 रुपए और डीजल के दाम में प्रति लीटर 2.91 रुपए की कटौती की गयी है. पेट्रोल और डीजल के नए दाम आधी रात से लागू हो गए.
दरअसल कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद तेल कंपनियों पर पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती का दबाव बढ़ता जा रहा था. जबकि पांच राज्यों में चुनाव की वजह से तेल कंपनियां 15 जनवरी से दामों में समीक्षा नहीं कर पा रही थीं.
इससे पहले 16 जनवरी को पेट्रोल की कीमत 42 पैसे और डीजल के दाम 1.03 रुपये बढ़ाए गए थे. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निर्धारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें और अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपये की कीमतों के अनुसार होता है. भारत