
देहरादून । कर्मचारी, शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तराखंड द्वारा आज काला दिवस मनाया गया। संगठन के संयोजक हरीकिशोर तिवारी का कहना है कि कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग कर रहे हैं। तमाम सांसदों के लिखित आश्वासन के बाद भी संसद में पुरानी पेंशन का आदेश पारित नहीं हो रहा है। इसके कारण आज बुधवार को सभी लोग सभी जिलों में विरोध कर रहे हैं। सभी कर्मचारी, अधिकारी काला फीता बांधकर रखेंगे और विरोध करेंगे। इसी संदर्भ में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को पंजीकृत डाक से सभी कर्मचारी अलग-अलग भेजेंगे जिसमें काला आदेश, काला दिवस का शीर्षक होगा। श्री तिवारी ने कहा है कि इस ज्ञापन की प्रतियां प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को भेजी जाएंगी ताकि इस पर कार्यवाही हो सके।





