देहरादून — बीते 9 दिनों से परेड ग्राउंड में प्रधान अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर डेरा जमाया हुए है। लेकिन अभी तक प्रधानों की सुनवाई के लिए सरकार सामने नहीं आई। आज पूर्व सीएम हरीश रावत ग्रामप्रधानों के समर्थन में उनसे मिलने परेड़ ग्राउंड पहुंचे। पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में है डबल इंजन की सरकार है, लेकिन प्रदेश के कर्मचारी से लेकर जनता हर कोई मौजूदा सरकार से त्रस्त है।
ग्राम प्रधान पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे है प्रदेश सरकार को इनकी सुध लेनी चाहिए। सरकार को इनके प्रतिनिधि मंडल से वार्ता कर कोई हल निकालना चाहिए लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता पर उतारू है जोकि लोकतंत्र के लिए बिलकुल सही नहीं है। वहीं प्रधानों ने चेतावनी देते हुए यह तक कह दिया है कि सरकार उनके आंदोलन को कुचलने की कोशिश करेगी तो प्रधान आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।