भाजपा के पूर्व सांसद तरुण विजय ने आज केंद्र सरकार से देहरादून रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने के लिए हर्रावाला में एक उपनगरीय रेलवे स्टेशन विकसित करने का सुझाव दिया ।
दिल्ली में रेल मंत्री सुरेश प्रभु के साथ बैठक के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए, पूर्व राज्यसभा के सांसद ने कहा कि हर्रावाला में एक उपनगरीय रेलवे स्टेशन देहरादून रेलवे स्टेशन को और अच्छा बनाने में मदद करेगा, जहां भीड़ समस्या बनती जा रही हैं ।
उन्होंने उपनगरीय रेलवे स्टेशन का नाम हर्रावाला द्रोणाचार्य नगर रखने का भी सुझाव दिया ।
इस सुझाव पर सकारात्मक जवाब देते हुए प्रभु ने कहा कि यह प्रस्ताव गृह मंत्रालय के माध्यम से राज्य सरकार की तरफ से आना चाहिए ।
तरुण विजय ने देहरादून रेलवे स्टेशन में ढांचागत उन्नयन कार्य और इसे ए -1 श्रेणी में अपग्रेड करने के कार्य के लिए केन्द्रीय मंत्री का भी धन्यवाद किया।