पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का पीएम मोदी पर हमला, कहा मोदी है सबसे बड़े झूठे और नाटककार…….

देहरादून- कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और कार्य समिति का सदस्य बनने पर हरिद्वार के ज्वालापुर में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी को सबसे बडे झूठे और नाटककार बताया। हरीश रावत ने प्रधानमंत्री पर राफेल और राममंदिर पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। आपको बता दे इससे पहले भी मंगलवार को हरीश रावत ने कहा था, कि आगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम राफेल डील में बुरी तरह फंस रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ध्यान बांटने के लिए घसीटा जा रहा है। केंद्र सरकार चाहे तो राफेल के साथ ही आगस्ता घोटाले के लिए भी संयुक्त संसदीय जांच समिति की गठन कर ले। उन्होंने दावा किया कि केंद्र की मोदी सरकार की पोल खुल चुकी है और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार तय है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here