पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को “सुशासन दिवस” के रूप में मनाएंगी त्रिवेन्द्र सरकार !

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सीएम डैशबोर्ड लांच करेंगे। डैशबोर्ड के बारे में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने गुरुवार को सचिवालय में बैठक की।

उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम डैशबोर्ड में ऐसे बिन्दुओं को शामिल किया जाय जिससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो। जन सेवाओं को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाया जा सके। मुख्य सचिव ने गृह, कृषि, वानिकी, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, ऊर्जा, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, वित्त, विद्यालयी शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता, वन और नियोजन विभाग के डैशबोर्ड की समीक्षा की।

इस मैराथन बैठक में आउटकम पर फोकस किया गया। बताया गया कि जन कल्याण की योजनाओं का परिणाम दिखाई पड़ना चाहिए। बैठक में अपर मुख्य सचिव डाॅ.रणवीर सिंह, ओम प्रकाश, प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी, आनंद बर्धन, सचिव नितेश झा, श्रीमती राधिका झा, अरविंद सिंह ह्यांकी, अपर सचिव कैप्टन आलोक शेखर तिवारी, डॉ.पंकज कुमार पांडेय, रंजीत सिन्हा, निदेशक आइटीडीए अमित सिन्हा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here