हरिद्वार – पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक अली ने जिला पंचायत चुनाव से पहले हुए परिसीमन पर सवाल उठाए है। हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राव अफाक ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार को आगामी पंचायत चुनाव में हार का डर सता रहा है, इसलिए सरकार चुनाव कराने के मूड में नहीं है।
कोर्ट के आदेश पर चुनाव हो रहे है तो सरकार के इशारे पर परिसीमन में धांधली की जा रही है। नियमो के विपरीत गांवो में परिसीमन हो रहा है। उनकी ग्राम पंचायत सलेमपुर में भी इसी तरह की धांधली की गई है और प्रशासन भी उनकी आपत्ति का संज्ञान नहीं ले रहा है।
राव आफाक अली ने मांग की है कि अगर भाजपा सरकार पंचायत चुनाव कराना चाहती है तो नियमो के अनुसार परिसीमन कराए और पंचायत चुनाव लडे। राव आफाक अली ने साफ तौर से कहा कि सरकार पंचायत चुनाव जीतने के लिए कितने भी हथकंडे अपना ले लेकिन जनता सब जानती है और आगामी पंचायत चुनाव में जनता ही भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी।